Lathwal (लठवाल जाट)
जानकारी
- मूल
लठवाल हरियाणा के जिला तहसील गोहाना में पाए जाते है।
- इतिहास
लाठी साथ में रखने कारण इन्हें लठवाल कहा जाने लगा। लठवाल गोत्र के लोग उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से हरियाणा में गोहाना के निकट दरियापुर में आकार आबाद हुए। उनका जो पहला गोत्र पुण्ड्रीक है उस गोत्र के लोग वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश मे यहां दरियापुर से से लोग चिडावा गाँव में पहुंचे। पहले यहां ब्राह्मण एव रोड जाति के लोग रहते थे रोडो को बुलाने पर ब्राह्मणो से (पुण्ड्रीक) लठवाल लोगों का संघर्ष हुआ इस संघर्ष में यह विजय रहे और यहीं बस गए।उसके बाद रोड़ भी खुद गाँव छोड़कर चले गए और ये लोग तब से पुन्ड्रीक की बजाय लठवाल कहे जाने लगे ।
- प्रमुख गाँव
हरियाणा में वितरण
चिडाना, मुंडलाना, सिरसाढ़, उमरपुर |
- प्रमुख व्यक्ति
चौ० धर्मपाल पूर्व संरपच गुण्डलाना ।
श्री हुकमसिंह लठवाल :- प्राध्यापक सेवनिवृत निवास गोहाना ।
गंगाराम लठवाल :- वे 1970 और 80 के दशक में हरियाणा में के बडौदा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। वे मुडवाल से थे।
चौः शंकर लठवाल :- वे 19 वीं सदी की शुरुआत के बहुत प्रसिद्ध जमीदार थे वे धार्मिक व्यक्ति थे वे मुडवाला गांव के रहने वाले थे