JAT PEOPLE

Potaliya (पोटलिया जाट)

जानकारी

  • मूल 

पोटलिया ,पोटाल आदि राजस्थान, मध्य प्रदेश और हारियाणा में रहने वाले जाटो का एक गोत्र है।

* कुछ गोत्रो का प्रचलित जानवर, पक्षी के नाम पर हुआ है। सांप से पोटलिया जाट गोत्र माना जाता है।

  •  इतिहास 

 एक व्यक्ति था जिनका नाम वीर बिग्गामल जी वह जिला चुरू के थे उन्होने गायो को बचाने में अपनी जान दे दी। पोटी गांव की जाट गोत्र की एक लड़की जो अपने घर पर चरखा कात रही थी। बिग्गामल जी घोडी पर सवार थे और रास्ते में इस लड़की से पानी माँगा। तो लडकी ने जवाब दिया क्या आप मेरी खेदियोडी मोड दोगे अर्थात मेरी गाय राठ ले गए है। क्या आप मेरी गाय बापस ला देंगे । फिर बिग्गाजी ने कहाँ अगर गाय को लाने में मेरी मृत्यु हो गई तो क्या तुम सती हो जाओगी। लडकी ने कहा वो तो समय बताएगा। बिग्गामल जी वहाँ से बिना पानी पिए गाय को लेने राठो के ओर चल दिए। वहा जा कर दोनों में लडाई चली बिग्गामल जी ने सभी गायो को बचा लिया परंतु अंत में राठो ने उनका सर धड़ से अलग कर दिया फिर भी वह लड़ते रहे इस लडाई में वह शहीद हो गए काफी  इंतजार के बाद वह लड़की पानी का गुणिया भरकर और साथ में अपने कुत्ते को लेकर गई। वहाँ देखा तो बिग्गामल मृत पड़े थे। वह लडकी उन पर कुवांरी सती हो गयी। यह जगह पोटी उत्तर-पूर्वी कोने पर स्थित है। जहाँ उनका मंदिर बना है विश्वास है कि यहाँ पूजा करने के से दाद अच्छे हो जाते हैं।

  • प्रमुख गाँव

राजस्थान में वितरण

सुरनाणा, दीनगढ़, बीकानेर, सोनेली, झरेली , भरवाना, पक्की डबली, रतनपुरा, रामपुरा उर्फ रामसरा, मांडेली, खेराट, पोटलिया मांजरा, आकोडा,  कात्यासनी ,खेराट , लालगढ़, पोटी चूरू,  सरदारशहर ,, रणसीसर चुरू, रायकोरिया, जति भांडू, जोधपुर, रावतसर, सरनु, बनिया सांडा धोरा, आडेल, बाडमेर, भाचभर, चावा, गरल, खारा राठौडन, मीठरिया तला |

मध्य प्रदेश में वितरण

डांग, खनदवा, गडिया, करताना, धायली, गुल्लास,

हरियाणा में वितरण

 धारणिया, देवेराला, ढांड, ओढां माधोसिंघाना 

  • प्रमुख व्यक्ति

* भरत सिंह पोटलिया :- हरियाणा सरकार, गाँव ओढां पूर्व निर्देशक, हरियाणा कृषि एवं विपणन बोर्ड।

* भैराराम पोटलिया :- आईआरएस 2009 बैंच, उप निदेशक आयकर (जांच) उदयपुर, पूर्व 2006 बैच आरएएस I

* बलवंत सिंह पोटलिया  :- सिडनी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया मे प्रोफेसर ।

* धर्मवीर सिंह पोटलिया :- हरियाणा के ओढा गांव से, पशु चिकित्सा, सरकार ।

* पीरू राम पोटलिया :- जोधपुर राजस्थान के समजिक कार्यकर्ता थे। .

* एचआर पोटलिया :- नागौर के रायधनु गाँव के मरीन इंजीनियर जोधपुर में बस गए।

* परमवीर सिंह पोटलिया :- बठिंडा में सहायक प्रोफेसर गाँव ओढा से,पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय ।

* जेहा राम पोटलिया :- गाव बायतु भीमजी बाडमेर से 1965 में भारत-पाक युद्ध के शहीद ।

* माला राम पोटलिया :- यह बायतु तहसील, बाडमेर राजस्थान के बायतु चिमनजी गाव से 1965 में

भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे।

* पुष्पा पोटलिया :- नागौर के रायधनु गाँव से जोधपुर में बसी, राजकीय मेडिकल कॉलेज जोधपुर में प्रोफेसर, एनाटॉमी में PHD I

* नागौर के रायधनु गांव की स्वर्गीय श्री माला राम पोटलिया (सूबेदारजी) – महान स्थानीय पहलवान आस-पास के क्षेत्र में सशस्त्र बलो में शमिल होने वाले अग्रणी, पकिस्तान के साथ प्रारंभिक लडाई में मातृभूमि की सेवा की |

* मूलाराम पोटलिया :-  समाज के कई छात्रावास में भी मूलाराम जी पोटलिया दवारा समय-समय पर सहयोग मिलता है और अन्य कार्य में सहायता दी

Scroll to Top